इंदौर के समीप राऊ में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को हत्यारों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों को मोहल्ले में रहने वाले एक युवक पर शक है, जिनसे शराब के पैसे को लेकर विवाद किया था। राऊ पुलिस के अनुसार मृतक का नाम योगेश पिता नंदकिशोर चौहान है। वह एक चाॅकलेट फैक्ट्री में काम करता था। उसका शव गुरुवार देर रात संजय नगर मेें मिला। शरीर पर एक से ज्यादा घाव के निशान है। पुलिस को सूचना मिली तो वह मौकेे पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
मृतक के भाई ने बताया कि रात को उसके पास योगेश का फोन आया था और उनसे बताया था कि उसका मोहल्ले में रहने वाले मुुरली से शराब को लेकर विवाद हो गया। तब मैने कहा था कि मैं सुबह घर आकर उसे समझा दूंगा, लेकिन सुबह योगेश की हत्या के बारे में पता चला। भाई को मुरली व उसके साथियों पर शक है। फिलहाल पुलिस उनसेे पूछताछ कर रही हैै। अभी हत्या का पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा हैै।
Post a Comment