दमोह | पथरिया जिले के बेलखेड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय युवक रविवार को नहाते समय सुनार नदी में बह गया था। युवक का शव मंगलवार को घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर असलाना गांव के समीप एसडीआरएफ की टीम में बरामद किया है। शव को नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार पथरिया थाना के बेलखेड़ी गांव निवासी कुंजी लाल पिता बलराम अहीरवाल रविवार दोपहर अपने साथियों के साथ सुनार नदी में नहाने गया था। यहां नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। साथियों ने परिजनों को सूचना दी और एसडीआरएफ को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल एसडीआरएफ टीम ने पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण कारण सर्च अभियान बंद करना पड़ा। सोमवार सुबह से दोबारा सर्च अभियान चालू किया गया, लेकिन नदी का बहाव अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली।
मंगलवार को एसडीआरएफ टीम ने पुनः सर्च अभियान शुरू किया। युवक
का शव घटनास्थल से 25 किमी दूर हिनौता घाट असलाना के समीप मिला। जिसे नदी से बाहर निकाला
गया और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस कार्रवाई में एसडीआरएफ टीम प्रभारी प्राची
दुबे, दिलीप तिवारी, राहुल शर्मा, विनोद पांचाल, रामकरण, जय पटेल, अर्जुन सिंह, रोहित,
हरेंद्र सहदेव पाल की प्रमुख भूमिका रही।
Post a Comment