मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है, जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं कुछ जिलों के लिए मौसम बदलने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें प्रमुख तौर पर ग्वालियर, शिवपुरी, अशोक नगर, झांसी, शिवपुरी, मंडला और रीवा शामिल हैं। वहीं इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, उज्जैन, रतलाम, देवास और मंदसौर में मौसम बदलने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है।
मध्य प्रदेश में मानसून एक्टिव है, जहां इसी के चलते प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है। वहीं जून के आखिर में हुई बारिश जुलाई माह में भी जारी रहेगी। इसकी संभावना मौसम वैज्ञानिक जाता रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जुलाई का माह मध्य प्रदेश के लिए अच्छी बारिश लेकर आएगा। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जुलाई माह में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जहां जून के आखिरी दिनों में अच्छी बारिश हुई थी, तो वहीं अब जुलाई का पूरा महीना भी अच्छी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दो से तीन दिनों में अच्छी बारिश की संभावना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जुलाई का माह मध्य प्रदेश में बारिश के लिए सर्वोत्तम माना जाता है, जहां पिछला ट्रैक रिकार्ड देखें तो जुलाई के माह में मध्य प्रदेश में सर्वाधिक बारिश हुई है। यही कारण है कि, अबकी बार भी मध्य प्रदेश में जुलाई का माह बारिश के लिहाज से अच्छा हो सकता है, जहां मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून का अच्छा सिस्टम भी बना हुआ है, जो जुलाई के महीने को अच्छी बारिश के लिए तैयार करेगा।
Post a Comment