मध्य प्रदेश के दो जिलों में आकाशीय बिजली ने मौत का तांडव खेला। शुक्रवार को बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली ने रीवा और मऊगंज जिले में कहर बरपाया। इस घटना में जहां रीवा जिले में 3 लोगों की मौत हुई वहीं मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली ने 3 लोगों को मौत के आगोश में सुला दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों जिलों के गांवों में मातम छा गया। बिजली गिरने की घटना में मऊगंज जिले में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहली घटना रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत सोनौरी चौकी के डीह गांव में हुई। यहां पर आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाते हुए 3 जिंदगियों को मौत की आगोश में सुला दिया। 45 वर्षीय नंदलाल मांझी और 16 वर्षीय अजय कुमार केवट नदी में मछली मार रहे थे। वहीं, 37 वर्षीय लक्खू केवट खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान तेज बारिश के साथ तीनों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी घटना मऊगंज जिले में घटित हुई। जिले के दुबगंवा दुवान और शाहपुर गांव में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाते हुए 3 लोगों की जान ले ली। मऊगंज जिले के दुबगंवा दुवान गांव में 55 वर्षीय महिला पानबती दुवेदी अपने दो छोटे बच्चों को लेकर आम की रखवाली कर रही थी। उसी दौरान बारिश के साथ ही बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। उसके दोनों बच्चे सुरछित बच गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post