खंडवा | मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में कोई भी शिक्षण संस्थान अगर तिरंगे का अपमान करेंगी, यहां वहां राष्ट्रगान नहीं होगा तो उनका बहुत-कुछ बंद हो जाएगा. तिरंगे का सम्मान भारत के मान-सम्मान का सवाल है. क्रिश्चियन संस्थाएं भी राष्ट्रगान कराती हैं, झंडावंदन करती हैं. उन्होंने यह बात खंडवा के हॉली स्प्रिट कॉन्वेंट स्कूल में कही. शाह ने अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर स्कूल में योग किया. उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को एकाग्र करने का वह माध्यम है, जिससे न सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है. आइए, योग के महत्व और इसके लाभों को साझा करें और स्वस्थ, खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर हों. करें योग, रहें निरोग.

गौरतलब है कि जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह दो दिन पहले भी इसी तरह की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि मैं कुछ समय के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री था. उस समय हमने ये आदेश निकाला था कि हर सरकारी, प्राइवेट स्कूल में झंडा वंदन होगा, जन गण मन होगा. लेकिन उस आदेश में थोड़ी सी कमी रह गई थी. वह आदेश छठवीं से 12वीं तक के विद्यालयों के लिए था. इसे पहली से लागू कर दिया जाए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मेरा अनुरोध है. उनकी इस बात ने पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरी थीं.

कैबिनेट और जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने जब मदरसों में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण अनिवार्य करने की मांग की थी तो मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने इसे नकार दिया था. उनका कहना है कि किसी स्कूल या शिक्षण संस्थान में राष्ट्रगान और झंडा वंदन होने से कोई नहीं रोकता. यह प्रार्थना में होता है. इसके लिए अलग से कोई व्यवस्था करने की जरूरत नहीं है. यह व्यवस्था स्कूलों में है.

Post a Comment

Previous Post Next Post