दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर गुरुवार को एक शिक्षक की भूमिका में दिखाई दिए। उन्होंने शासकीय पीएम श्री स्कूल पहुंचकर छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लक्ष्य बताए। अपने बीच में कलेक्टर को पाकर छात्र काफी खुश हुए और उन्होंने भी अपने मन की शंकाओं को दूर करते हुए कलेक्टर कोचर से कुछ सवाल किए। जिनके जवाब कलेक्टर के द्वारा दिए गए और सभी छात्रों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान स्कूल के स्टाफ से कलेक्टर ने स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और छात्रों को व्यवस्थित तरीके से पढ़ाई करने के निर्देश दिए। दरअसल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर गुरुवार को स्कूल चलें अभियान के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत जबेरा तहसील के खमरिया बिजौरा गांव के पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल पहुंचे। उन्होंने छात्रों को जीवन मे सफल होने के मंत्र बताए और कहा कैरियर को कैसे चुने यह आपको तय करना है। जीवन सफल होने के लिए कैसे लक्ष्य बनाए। कलेक्टर ने ब्लैक बोर्ड पर पीएससी परीक्षा के बारे में बताया।

उन्होंने कहा इस परीक्षा को मध्यप्रदेश में पब्लिक सर्विस कमीशन बोला जाता है और उत्तर प्रदेश में इसे पीसीएस परीक्षा के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को आईएएस, आईपीएस और आईएफएस रैंक के अधिकारियों के बारे में भी जानकारी दी। कलेक्टर से छात्रों ने अपने मन की शंका को दूर करने के लिए कुछ सवाल भी किए, जिनके जवाब देते हुए कलेक्टर ने सभी संकाओं का समाधान किया। इसके बाद सभी को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा और स्कूल प्रबंधन से यहां मोजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post