खरगोन जिले की भिकनगांव नगर परिषद के एक अधिकारी के साथ पुलिस थाने के भीतर ही कुछ महिलाओं ने जमकर मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खरगोन जिले की भिकनगांव नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले ट्रेचिंग ग्राउंड पर गुरुवार दोपहर परिषद के ही सहायक राजस्व अधिकारी मयंक जैन और यहां काम करने वाले कचरा वाहन के हेल्पर भारत गौहर के बीच विवाद हो गया। हालांकि इस मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया, जब दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। लेकिन इसी बीच पुलिस थाने के अंदर ही सफाई कर्मचारी की पत्नी ने अन्य महिलाओं के साथ मिलकर सहायक राजस्व अधिकारी की जमकर सामूहिक पिटाई कर दी। 

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें मारपीट से बचने के लिए मार खाने वाला शख्स पुलिस की तरफ दौड़ लगाते दिखाई दे रहा है। लेकिन मारपीट कर रही महिलाएं इस दौरान उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाते नजर आ रही हैं। इधर हाथापाई में सफाईकर्मी की गर्भवती पत्नी ने भी अपने साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।छुट्टी मांगने पर हुआ विवाद

बता दें कि वायरल वीडियो गुरुवार दोपहर का है। जब ट्रेचिंग ग्राउंड पर नगर परिषद अधिकारी और सफाई कर्मचारी के बीच काम से छुट्टी मांगने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंचा। जहां सफाई कर्मचारी की पत्नी ने मारपीट और अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए अन्य महिलाओं संग मिलकर नगर परिषद के सफाई दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी भारत गौहर का राजस्व निरीक्षक मयंक जैन से ट्रेचिंग ग्राउंड पर छुट्टी देने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जहां भारत की पत्नी सिमरन के साथ अन्य महिलाएं भी पहुंची थीं, लेकिन इसी बीच यह विवाद थाने तक पहुंचने पर इन्हीं महिलाओं ने थाने के भीतर ही जैन की पिटाई शुरू कर दी। इनसे बचकर जैन पुलिसकर्मियों की तरफ भागे। हालांकि बताया जा रहा है कि फिलहाल दोनों ही पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते अब तक किसी भी तरह का मामला थाने में दर्ज नहीं कराया गया है।

मारपीट में घायल महिला सिमरन ने नगर परिषद अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति की दो-तीन दिन से तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने कचरा गाड़ी खाली करने से मना कर दिया था। जिस पर उनको मयंक जैन झगड़ा करने लगे खबर मिलने पर भी छुड़ाने गई तो उनको भी उसने लात मारी है, और कपड़े भी फाड़ दिया है। गर्भवती होने के चलते अब उनकी तबीयत भी खराब हो गई है, क्योंकि उन्हें भी पेट में लगी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post