इंदौर से अलग तरह का मामला निकलकर सामने आया है, जहां शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली दो लड़कियों को आपस में प्यार हो गया। इतना ही नहीं, जैसे ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा, वैसे ही दोनों ने घर छोड़ दिया, और दिल्ली में जाकर रहने लगी। वहीं अब दिल्ली से इंदौर लौटते ही दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा जताई है।
दरअसल, दोनों लड़कियां बचपन की दोस्त हैं, जहां धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीं पर दोनों एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा रही है। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहती हैं, जहां दोनों ने ही अपने-अपने परिवार को इसके लिए साफ कह दिया है। वहीं परिवार राजी नहीं है, जिसके चलते दोनों दिल्ली जाकर रहने लगी थी, लेकिन अब वापस इंदौर लौट गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियों की दोस्ती लगभग 10 साल पहले हुई थी, जहां इसके बाद दोनों एक मंदिर में मिली थी। वहीं इसके बाद दोनों ही दिल्ली जाकर रहने लगी थी, जहां परिजनों ने दोनों की गुमशुद की की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं अचानक अब दोनों ही युवतियां दिल्ली से इंदौर रोटी और सीधे थाने पहुंच गई, जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की बात कही है। वहीं थाने पहुंचते ही युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचे, और युवतियों को समझने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही युवतियां ना तो परिजनों से समझी, ना पुलिस कर्मियों से, वहीं दोनों बालिग होने के चलते अब एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जाता रही हैं। इसके बाद परिजन खाली हाथ लौट गए।
इस तरह का अनोखा मामला इंदौर में संभवत: पहली बार आया है, जब दो युवतियां आपस में इतनी पक्की दोस्त हो गई की, एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के लिए भी तैयार हो गई है। इधर, अब दोनों के ही परिजन परेशान नजर आ रहे हैं, जहां दोनों ही परिजनों ने थाने पहुंचकर युवती को समझाया, लेकिन युवतियां समझने के लिए तैयार नहीं हुई। इधर, अब दोनों युवतियां एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के लिए तैयार नजर आ रही है, जहां अब जल्द ही एक अनोखे बंधन में बंध सकती हैं।
Post a Comment