इंदौर के बायपास पर शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया। खंडवा से सब्जी लेकर आगरा के लिए निकले ट्रक को इंदौर बायपास पर दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि केबिन में ड्रायवर फंस गया। लहूलुहान हालत मेें हर दर्द से कहराता रहा। पुलिस उसे निकालती, उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे में क्लीनर घायल हुुुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै।

यह सड़क हादसा शुक्रवार सुबह बायपास पर अेामेक्स सिटी के पास हुआ। खंडवा से निकाला ट्रक आगरा की तरफ जा रहा था। अेावर टेक करने समय मिनी ट्रक से अचानक दूसरा ट्रक टकरा गया। इससे सब्जी से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलटी खा गया। 

इस हादसे में आसिफ पिता इरशाद की मौत हो गई। टक्कर के बाद वह केबिन में बुरी तरह फंस गया था। टक्कर से उसके मुंह, सीने और पेट में चोट आ गई। मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन से केबिन के हिस्से को सीधा कर ड्रायवर आसिफ को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हादसे में घायल हैदर गंभीर रुप से घायल हुआ है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में मृत ड्रायवर आसिफ आगर का रहने वाला था। उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना पहुंचा दी है। आसिफ का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post