प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है जहां पिछले दिनों की बारिश के बाद मंगलवार को मौसम साफ रहा वहीं मौसम विभाग की ओर से बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जहां मध्य प्रदेश में चार से ज्यादा सिस्टम एक्टिव नजर आ रहे हैं इसी के चलते इंदौर में भी बारिश की संभावना जताई जा रहीहै।

इंदौर में पिछले दिनों झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा था, जिसके बाद मंगलवार को मौसम साफ रहा। वहीं बुधवार को मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि, एक बार फिर झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जहां इंदौर आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी।

मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून मेहरबान नजर आ रहा है, जहां मानसून ने अब मध्य प्रदेश का रुख कर लिया है। मानसून के मध्य प्रदेश में एक्टिव होते ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है, जहां लगातार हो रही बारिश के चलते अब आम जन जीवन भी सामान्य नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में इस तरह मानसून की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके पीछे की वजह लगातार मानसून के मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ना है। इतना ही नहीं मानसून की एक्टिविटी भी मध्य प्रदेश में नजर आ रही है। यही कारण है कि, झमाझम बारिश का सिलसिला मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में भी देखने मिल सकता है।

मध्य प्रदेश में मानसून के चलते भारी बारिश का सिलसिला देखने मिल रहा है, जहां अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, तो वहीं मालवा- निमाड़ अंचल में भी भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां अंचल के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश जारी है। वहीं भारी बारिश के बाद अब मौसम खुशनुमा हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post