नई दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP आए दिन नए विवादों में घिरती जा रही हैं। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ, सीएम आवास में अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव द्वारा हुई कथित मारपीट की घटना ने पार्टी की काफी किरकिरी कराई है। इस मुद्दे पर अब दिल्ली के उपराज्यपाल डॉक्टर वीके सक्सेना ने भी स्वाति मालीवाल से फोन कर बातचीत की है और सीएम आवास में हुए इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताई है।

दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप सांसद स्वातिमालीवाल से फोन पर बातचीत की थी, जिसके बाद अब उनका बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से पूरी दुनिया में भारत की छवि धूमिल होती है।

एलजी वीके सक्सेना ने स्वाति मालीवाल से बात करने के बाद बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री के आास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों से मेरा मन व्यथित है। उन्होंने कहा कि सोमवार को मालीवाल ने उन्हें फोन किया और अपने दर्दनाक एक्सपीरियंस शेयर किए।

एलजी ने स्वाति मालीवाल से अपनी बातचीत को लेकर बताया कि स्वाती को उनके ही सहकर्मियों द्वारा जान से मारने की धमकी तक दी गई है। इतना ही नहीं स्वाति ने इस दौरान एलजी से सीएम आवास में घटना के सबूतों के साथ कथित छेड़छाड़ और जबरदस्ती किए जाने पर भी चिंता जाहिर की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post