भोपाल। तंत्र-मंत्र के माध्यम से अनुष्ठान कराकर यूपीएससी में चयन करवाने का झांसा देकर एक युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही कथित तांत्रिक बाबा के कहने पर लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवर भी हड़प लिए। घटना के बाद भयभीत छात्रा चुप रही, लेकिन घर के जेवर गायब होने पर जब स्वजन ने पूछताछ की, तो सनसनीखेज मामला सामने आ गया। पिपलानी थाना पुलिस ने छात्रा के दोस्त, तांत्रिक बाबा सहित तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पिपलानी थाना पुलिस के मुताबिक एक निजी कालेज में पढ़ने वाली 21 वर्षीय छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि स्कूल में पढ़ने के दौरान चार साल पहले उसका परिचय सहपाठी अभिषेक जाट से हुआ था। वर्ष 2022 में वह कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। तब अभिषेक मिला तो दोनों के बीच दोस्ती हो गई। उनके बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।

बातचीत के दौरान उसने अभिषेक से कहा था कि उसका सपना यूपीएसएसी में चयनित होने का है। यह सुनने के बाद अभिषेक ने कहा कि मेरा अमर नाम का दोस्त है। वह एक बाबाजी को जानता है। वह तंत्र-मंत्र से कुछ अनुष्ठान कर तुम्हारा यूपीएससी में चयन करवा देंगे। भरोसे में आकर छात्रा ने अमर से बात की। अमर ने छात्रा की बात फोन पर तांत्रिक बाबा से करा दी। बाबा की लच्छेदार बातें सुनकर छात्रा का भरोसा और बढ़ गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post