इंदौर। बेरोजगार युवक-युवतियां साइबर अपराधियों की हाईटेक ठगी का शिकार हो गए। गिरोह ने क्रिप्टो करंसी का फर्जी एप बनाकर करोड़ों रुपये जमा करवा लिए। एप भारतीय क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म क्वाइन डीसीएक्स का हूबहू बनाया गया था। जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं।

25 वर्षीय इंजीनियर के मुताबिक 14 मार्च को युवती का काल आया था। उसने पार्ट टाइम जाब का झांसा दिया और टेलीग्राम पर एक लिंक शेयर की। उसने कहा कि लाइक, सब्सक्राइब करने पर हजारों रुपये रोज मिलेंगे। इसके बाद युवती ने एक और लिंक भेजी और ग्रुप में एड कर लिया। उसने कहा कि क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर 45 प्रतिशत मुनाफा होगा।

आरोपितों ने क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज क्वाइन डीसीएक्स एप डाउनलोड करवाया। यह एप असली एप का हूबहू बनाया गया था। इस पर निवेशकों का वालेट भी था, जिसमें निवेश की राशि, ट्रेडिंग और उनके क्वाइन देख सकते थे। लोगों ने शुरुआत में कुछ हजार रुपये निवेश किए जो मुनाफे के साथ खाते में जमा भी हो गए। इससे भरोसा बढ़ा और रातोरात रुपये कमाने के लालच में लाखों रुपये जमा करवा दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post