उज्जैन | विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में शिव नवरात्रि की धूम मची है. शिव नवरात्रि में भगवान महाकाल अपने भक्तों को अलग-अलग स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं. महाकाल मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है. महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है. पर्व के उपलक्ष्य में भक्त महाकाल का 44 घंटे तक लगातार दर्शन कर सकेंगे.
15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
बाबा महाकाल के दरबार में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आगमन लगा रहता है. इस बार भी महाशिवरात्रि पर 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. मंदिर समिति और जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. श्रद्धालु कहां से आएंगे और कहां जाएंगे, इसके लिए रूट प्लान जारी कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों ने पार्किंग स्थल से महाकाल मंदिर तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.
कुंटलों फूलों से सजेगा मंदिर
महाशिवरात्रि के पहले नौ दिवसीय पर्व के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में साज-सज्जा कराने वाले भक्त अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं. महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि पर्व पर मंदिर के नंदी हॉल, गर्भगृह के साथ बाहर ओंकारेश्वर महादेव, नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर और शिखर पर भी आकर्षक फूलों से सजावट करवाई जा रही है. रात से ही मंदिर में फूलों से सजावट का काम शुरू हो गया था. वहीं, मुख्य पर्व महाशिवरात्रि पर भी देसी-विदेशी फूलों के साथ विद्युत रोशनी कर सजावट करने का काम 7 मार्च से शुरू है.
Post a Comment