उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ और हिरण का वीडियो सामने आया है। इसमें बाघ तालाब के एक किनारे बाघ बैठा है तो दूसरे छोर पर हिरणों का झुंड है। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होता नजर आ रहा है। जहां बाघ और हिरण एक साथ आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसका वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

हालांकि यह वीडियो कब का है, यह पता नहीं चला है। पर जंगल के राजा पानी के  किनारे बैठ कर ठंडक का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, वही पानी के दूसरी तरफ हिरणों का एक झुंड दिखाई दे रहा था। जैसे ही बाघ हिरण की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दिया हिरण वहां से भाग खड़े हुए, जिसका वीडियो तेजी से अब वायरल हो रहा है। इस प्रकार की घटना को देखकर सभी पर्यटक उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post