लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बीजेपी (BJP) तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ गहन मंथन के बाद आज बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. तो वहीं कई मंत्रियों को टिकट कट भी सकता है. सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी से PM मोदी खुद उम्मीदवार होंगे. वहीं, लखनऊ से राजनाथ सिंह को टिकट मिलेगा. गांधीनगर से अमित शाह उम्मीदवार होंगे. वहीं, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को टिकट संभव है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहां से टिकट?
सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, भोपाल से नरोत्तम मिश्रा, VD शर्मा को खजुराहो, झालावाड़ से वसुंधरा राजे, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, जोधपुर से गजेंद्र शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, अमेठी से स्मृति ईरानी और नैनीताल से अजय भट्ट को टिकट मिलना संभव है.
दिल्ली में किस-किसको मिलेगा टिकट?
दिल्ली की लोकसभा सीटों की बात करें तो दक्षिण दिल्ली में रमेश विधूड़ी को टिकट मिलना संभव है. वहीं, पश्चिम दिल्ली में प्रवेश वर्मा को टिकट मिल सकता है. उत्तर दिल्ली में मनोज तिवारी को टिकट दिया जा सकता है. वहीं, दुष्यंत गौतम को नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली से टिकट मिल सकता है.
यूपी में चमकेगी किसकी किस्मत?
सूत्रों के मुताबिक, यूपी की 50 सीटों पर भी बीजेपी ने नाम तय किए गए हैं. चंदौली से महेन्द्र नाथ पाण्डेय, महाराजगंज से पंकज चौधरी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, गौतमबुद्धनगर से डॉ महेश शर्मा, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, अंबेडकरनगर से रितेश पाण्डेय, अयोध्या से लल्लू सिंह, बस्ती से हरीश द्विवेदी, सहारनपुर से राघव लखनपाल, कन्नौज से सुब्रत पाठक, एटा से राजवीर सिंह और अलीगढ़ से सतीश गौतम को टिकट मिल सकता है.
Post a Comment