भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा की 14 फरवरी की कार्यवाही हंगामे दार रही. कांग्रेस ने सदन में जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया. उसके बाद इस मुद्दे पर हंगामा कर वॉकआउट कर दिया. वॉकआउट के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जल जीवन मिशन में घोटाला हुआ है. कांग्रेस मांग करती है कि इस बात की जांच की जाए कि भ्रष्टाचार में सरकार के कौन लोग लिप्त हैं. सरकार भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो. कांग्रेस ने कहा कि सत्ता और विपक्ष, सभी विधायकों में नल जल मिशन को लेकर घोटाले का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने कहा कि हर विधानसभा में 100- 200 करोड़ का योजनाएं बनी. उसमें खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है. नलों में पानी नहीं आ रहा है. इस पर सरकार ने कहा कि हमने कनेक्शन दिए. इस पर कांग्रेस ने कहा कि कनेक्शन देने से क्या होता है. नलों में पानी आना चाहिए. सदन में नर्मदा नदी के पानी पर भी ध्यानाकर्षण में चर्चा हुई. विधायक लखन घनघोरिया ने नर्मदा नदी के अशुद्ध पानी का मुद्दा उठाया. इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये कहना सही नही है कि नर्मदा नदी में गंदा पानी मिल रहा है. ग्वारीघाट बस्ती से निकलने वाले गंदे पानी को नर्मदा नदी में जाने से रोकने की व्यवस्था की गई है.
नर्मदा को हम मां मानते हैं- विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि अन्य नलों का सर्वे कराया जा रहा है. हमारी नर्मदा मैया पर बहुत श्रद्धा है. हम नर्मदा मैया को मां मानते हैं. सीएम मोहन यादव का आज मेरे पास फोन आया कि ये केवल जबलपुर का नहीं, बल्कि श्रद्धा का सवाल है. सरकार की प्राथमिकता है कि नर्मदा नदी में गंदा पानी नहीं मिले. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन को आश्वासन कि 2 वर्ष में नर्मदा नदी में प्रदेश के किसी भी हिस्से से गंदा पानी नहीं मिले, इसका प्रयास किया जाएगा.
आदिवासी युवक की पिटाई पर आरोप
दूसरी ओर, सदन के बाहर आदिवासी की पिटाई को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार को घेरा. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएं घट रही हैं. ये शर्मनाक है. सरकार के पास गृह विभाग भी है. उसकी तरफ सरकार का ध्यान ही नहीं है. उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि जिस तरह का वीडियो सामने आया है, उसे देखकर मुझे बहुत दर्द हुआ. सरकार आदिवासियों की सुरक्षा करने में असफल है. अगर आपसे प्रदेश नहीं संभल रहा है तो आपको गृह विभाग का त्याग कर देना चाहिए.
Post a Comment