इंदौर| पश्चिमी रिंग रोड और इंदौर-बुधनी रेल लाइन का विरोध कर रहे किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से भोपाल विधानसभा में मुलाकात की। इंदौर, देवास और सीहोर जिले के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों से मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक भी मौजूद रहे।
किसानों ने अपनी जमीन कौड़ियों के दाम पर नहीं देने की चेतावनी देते हुए उचित मुआवजे की मांग की। किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन एवं आउटर रिंग रोड इंदौर के प्रभावित किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से विधानसभा भवन में मिले।
इस दौरान किसानों के साथ हाटपिपलिया के विधायक मनोज चौधरी, बागली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुरली भंवरा, देवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा भी मौजूद थे। तीनों विधायकों ने विधानसभा में मामला उठाने की बात भी कही। साथ ही रेल मंत्री से भी बात करने का आश्वासन दिया। किसान नेता विजय चौधरी का कहना है कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो, हम विधानसभा का घेराव करेंगे।
Post a Comment