इंदौर। पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो स्कूल-मंदिरों में चोरी की सीरियल वारदातें कर रहा था। गिरोह में छह नाबालिग और दो बालिग बदमाश हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने 10 स्कूलों और मंदिरों की चोरी करना स्वीकारा है।
आरोपित शराब पार्टी कर रात 12 से तीन बजे के बीच चोरी करने जाते थे। निजी स्कूलों में चोरी की घटनाओं से पुलिस सकते में थी। आरोपित पांच दिनों में पांच स्कूलों को निशाना बना चुके थे। चोर स्कूल से प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर और नकदी चुरा रहे थे। बाणगंगा थाने की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपितों को ढूंढ रही थी। गुरुवार को पुलिस ने गोविंद नगर खारचा, टिगरिया बादशाह से छह नाबालिग और दो बालिग बदमाशों को पकड़ लिया।
एक रात में तीन-चार जगह बोलते थे धावा
आरोपितों से पूछताछ की तो बताया, पांच दिनों में चंदन नगर, सराफा, बाणगंगा थाना क्षेत्र में पांच स्कूलों और पांच मंदिरों में चोरी कर चुके हैं। एसीपी के मुताबिक आरोपित एकत्र होकर रात में शराब पीते थे। पार्टी के बाद उन स्कूल और मंदिरों में घुसते थे, जिनमें चौकीदार और गार्ड नहीं रहते हैं। स्कूल से प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर और रुपये लेकर फरार हो जाते थे। एक रात में तीन-चार जगह चोरी करना कबूला है।
Post a Comment