नई दिल्ली। राममय हुई अयोध्या के नाम एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। अब अयोध्या के लिए 6 जिलो से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है, जहां श्रद्धालु आसमान से प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सेवा को मंजूरी दी है। लखनऊ से वह इसकी शुरुआत करेंगे। 

श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर की सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। इसे योगी सरकार की तरफ से रामभक्तों को तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सेवा 6 जिलों से शुरू होगी, जिसमें एक हेलीकॉप्टर में 5 रामभक्त सवार हो सकेंगे। प्रत्येक सवारी को इस सेवा के लिए 3500 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा श्रद्धालु अपने साथ 5 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकेंगे।  

Post a Comment

Previous Post Next Post