इंदौर। शहर के सुपर कारिडोर में तेंदुए ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। पास के गांव नैनोद में तेंदुए ने मंगलवार रात को बछड़े का शिकार किया है। दस दिन पहले सुपर कारिडोर में साफ्टवेयर कंपनी में तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए ड्रोन व कैमरे लगाए गए थे। पिछले दस दिनों में पहली बार तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ है।

गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि मंगलवार देर रात को समर्थ सिटी के पास खेत में एक बछड़ा घायल हालत में मिला था। उनका मानना है कि रात को बछड़े पर तेंदुए ने ही हमला किया है। वहीं कुत्तों के भौंकने के बाद वह भाग गया। घटना मंगलवार रात करीब 12 से एक बजे के बीच की है। तेंदुए का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है और कहा जा रहा  कि यह वीडियो मंगलवार रात का ही है। इसमें तेंदुआ मकान के पास से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के बाद गांधी नगर, गोमटगिरी इलाके के रहवासियों में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post