भोपाल | अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में राजधानी भोपाल में भी भव्य तरीके से उत्सव मनाया जा रहा है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोग उत्साह मानते दिख रहे हैं. बता दें कि 16 जनवरी से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत हो गई है.
इस अवसर पर भोपाल के सेवा संकल्प युवा संगठन ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भगवा रंगोली बनाकर उत्साह जाहिर किया है. यह रंगोली बुधवार यानी 17 जनवरी को भवानी चौक सोमवारा स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर परिसर में बनाई गई थी. इस रंगोली में 5100 दीपक भी प्रज्वलित किए गए थे. इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे.
शाम 7 बजे से बनाई गई रंगोली
शाम के 7 बजे से इस रंगोली को बनाने का काम शुरू किया गया था. जिसमें भगवा रंग से “प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव” लिखा गया था. इस रंगोली में 5100 दीपक भी जलाए गए थे. बता दें कि यह रंगोली स्कूल और कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों द्वारा बनाई गई थी. संगठन के अध्यक्ष प्रकाश मालवीय ने बताया कि ये आयोजन उन लोगों ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में किया था. इस आयोजन में भगवा रंग से “प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव” की रंगोली बनाई गई थी.
इसके पहले बांटे मुफ्त में दीये
संगठन ने बीते दिनों राम नाम के दीये बनाकर लोगों में उसका वितरण किया था. इनका उद्देश्य हर घर में राम नाम के दीये जलाना है. ये दीये छात्रों द्वारा तैयार किए गए थे. जिसे उन्होंने 2000 घरों में बांटा. ताकि हर घर में 22 जनवरी को दीये जलाए जाएं. हर कोई अपने घर में उस दिन दिवाली माना सके. ये दीये छात्रों ने निशुल्क लोगों में बांटे थे.
Post a Comment