ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. इस भर्ती के तहत जूनियर कंसल्टेंट्स/एसोसिएट कंसल्टेंट्स बनने का एक बेहतरीन मौका है. अगर आप इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने के लिए केवल 3 दिन बचे हुए हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कुल 12 पद भरे जाएंगे. अगर आप इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो सबसे पहले दिए गए इन बातों को गौर से पढ़ें, ताकि फॉर्म को अच्छे से और आसानी से भर सकें. यह भर्ती अनुबंध आधारित है.
ओएनजीसी में आवेदन करने की योग्यता
जूनियर कंसल्टेंट (ई3 लेवल) और एसोसिएट कंसल्टेंट (ई4 से ई5 लेवल): उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
ओएनजीसी में आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक आयुसीमा
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, उनकी आयुसीमा विज्ञापन प्रकाशित होने के समय 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. तभी वे अप्लाई करने के योग्य माने जाएंगे.
Post a Comment