भोपाल | नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री और विधायक विजय शाह की कथित चिकन पार्टी ने तूल पकड़ लिया है. इसकी जांच के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज बुधवार को पचमढ़ी पहुंचे. वहीं, पूर्व मंत्री ने विजय ने भी इस मामले में सफाई दी है.
पूर्व मंत्री विजय शाह ने कहा कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रोरीघाट में कैंप है. यहां पर स्टाफ रुकता है और यही पर वॉच टावर भी बन रहा है. इसे देखने के लिए मैं वहां गया था. वहां जो स्टाफ रहता है, वह खुद के लिए खाना बनाता और खाता है. मैं चिकन नहीं खाता और न ही बनवाया है.
चिकन पार्टी की सबसे हो रही पूछताछ
टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्ट संदीप फैलोज ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. वे पश्चिम पचमढ़ी रेंज में आने वाले रेंजर, डिप्टी रेंजर, वनगार्ड और चौकीदारों से पूछताछ कर रहे हैं. इनके बयानों के आधार रिपोर्ट तैयार होगी जिसे वन विभाग के आला अफसरों को भेजा जाएगा.
Post a Comment