नई दिल्ली | दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का काम जोरों पर चल रहा है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके निर्माण कार्य का जायजा लिया था. इसके शुरू होने पर दिल्ली से चंडीगढ़ 2 घंटे में, अमृतसर 4 घंटे में और दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
अभी दिल्ली से कटरा/वैष्णो देवी) की दूरी 727 किमी है. एक्सप्रेसवे बनने से 58 किमी की दूरी कम हो जाएगी यानी यह घटकर करीब 670 किलोमीटर रह जाएगी. इस एक्सप्रेसवे को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा.
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे लगभग तैयार
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई (NHAI) के अनुसार, पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर के बीच करीब 1,316 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे सर्विस के लिए खोल दिया जाएगा. अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के एक बड़े सेक्शन को यातायात के लिए शुरू भी किया जा चुका है.
Post a Comment