भोपाल | पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब दिल्ली जा रहे हैं. वो कल 19 दिसंबर को दिल्ली जा रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद शिवराज का ये पहला दिल्ली दौरा होगा. वहां वो पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे. शिवराज सिंह ने कहा पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी मैं वो करूंगा. पूरी सक्रियता से काम करूंगा.

शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. वो कल सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. यहां पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पहली बार दिल्ली आ रहे हैं. दोनों के बीच नई जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा होगी.

पार्टी जो कहेगी वो करेंगे

दिल्ली जाने के सवाल पर शिवराज बोले- बीजेपी एक मिशन है पार्टी जो काम तय करेगी वह काम मैं करूंगा. मैं आज शाम को जा रहा हूं. पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण मेरे प्रिय मुद्दे हैं. मैं आत्मीयता से यह काम करूंगा. भाई का रिश्ता विश्वास का और मामा का रिश्ता प्रेम का है. मध्य प्रदेश की जनता से मेरे संबंध बने रहेंगे. हमारे सामने अभी लोकसभा का लक्ष्य है. हम एमपी की सभी 29 सीटें कैसे जीतें. मोदी जी हमारे नेता हैं उनके नेतृत्व में हम लोकसभा जीतेंगे.

जीत के बाद नहीं गए थे दिल्ली

मध्य प्रदेश में बीजेपी की ज़बरदस्त जीत के बाद प्रदेश में पार्टी के सभी दिग्गज नेता दिल्ली हो आए हैं. चुनाव परिणाम आते ही नरेन्द्र सिंह तोमर, रीति पाठक, वी डी शर्मा, प्रह्लाद पटेल सहित तमाम नेता वहां वरिष्ठ लीडर्स से मिलने गए थे. लेकिन शिवराज सिंह दिल्ली नहीं गए थे. वो परिणाम आते ही उन जिलों के दौरे पर निकल पड़े थे जहां बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली. पहले वो कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा गए और फिर श्योपुर. उसके बाद मध्य प्रदेश में सीएम पद पर मोहन यादव चुने गए. बाद में शिवराज सिंह ने मीडिया के पूछने पर कहा था मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post