नई दिल्ली | संसद की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और उन्‍होंने धुआं फैला दिया. इसके बाद कार्यवाही अचानक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. अब एक वीडियो सामने आया है कि सदन में कूदे शख्स को सांसदों ने घेर कर पकड़ लिया था और उसके बाद उसकी पिटाई लगाई गई. पहले सांसदों को लगा कि कोई दर्शकदीर्घा से गिर गया है लेकिन थोड़ी देर में ही उसकी मंशा समझ आ गई.

जिसके बाद सांसदों हनुमान बेनीवाल और मलूक नागर ने उसे पकड़ लिया और दनादन मुक्के बरसा दिए. इसी बीच अन्य सांसद उसके हाथ से केमिकल का डिब्बा छुड़ाने की कोशिश करते देखे जा सकते.  बता दें कि संसद हमले से जुड़े कुल चार आरोपी हैं. दो संसद भवन के अंदर घुस आए थे, जबकि दो बाहर उत्‍पात मचा रहे थे.

सभी को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया है. संसद मार्ग थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है. लोकसभा स्‍पीकर 4 बजे सर्वदलीय बैठक का नेतृत्‍व करेंगे. विजिटर गैलरी पास पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.


Post a Comment

Previous Post Next Post