भोपाल में आईएएस प्रभांशु कमल के घर में हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि राजधानी में लिफ्ट लगाने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसा पॉश कॉलोनी चूनाभट्टी में हुआ है।
बता दें कि लिफ्ट लगाते समय हादसे में राजकुमार नाम के कर्मचारी की मौत हुई है। कंफर्ट लेक चालेट चूनाभट्टी श्रीवास्तव होम में हादसा हुआ है। आनन-फानन में प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाकर मृतक राजकुमार के शव को रवाना किया गया।
हादसे में गई जान को लेकर लीपापोती की जा रही है। फाइन स्टार कंपनी लिफ्ट लगाने का काम कर रही थी। बताया जा रहा है कि अनट्रेंड मजदूरों से काम कराया जा रहा था। एमपीईएसबी के चेयरमैन भी रह चुके है प्रभांशु कमल।
Post a Comment