नई दिल्ली | दुनियाभर में भारत के दुश्मन एक-एककर ढेर हो रहे हैं। पाकिस्तान में एक और आतंकी और भारत के खिलाफ साजिश रचने वाला हंजला अदनान मार गिराया गया है। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला पर 2015 में जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश रचने का आरोप था। पाकिस्तान के कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने उसे ढेर कर दिया।

आतंकी हंजला 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लश्कर प्रमुख हाफिज सईद का भी करीबी था। उसकी हत्या दो और तीन दिसंबर की रात में उसके घर के बाहर हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। उसके शरीर से चार गोलियां मिली हैं। 'इंडिया टुडे' के अनुसार, पाकिस्तानी सेना लश्कर के आतंकी को गोली मारे जाने के बाद गुपचुप तरीके से उसे एक अस्पताल ले गई। यहां पर पांच दिसंबर को उसकी मौत हो गई। कुछ समय पहले ही हंजला अदनान ने अपना ऑपरेशन बेस रावलपिंडी से कराची शिफ्ट किया था।

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला अदनान पर आरोप हैकि उसने उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश रची थी। उस अटैक में भारत के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 13 घायल हुए थे। उस हमले की जांच एनआईए कर रही है और अब तक चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इसके अलावा, आतंकी ने 2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर एक आतंकी हमले का समन्वय भी किया था। हमले में 8 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post