इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर की सबसे चर्चित विधानसभा सीट क्रमांक एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि भाजपा ने केवल मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।
#WATCH इंदौर: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "...हमने विकास किया है इसलिए जनता हमें प्यार कर रही है और हमें फिर से सरकार में ला रही है...जब भी कांग्रेस हारती है तो आरोप EVM पर लगाती है..." pic.twitter.com/knOrGpTjZI
Post a Comment