मधेपुरा | बिहार के मधुबनी में मधेपुरा के जिलाधिकारी की गाड़ी से बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें महिला-बच्चे समेत तीन लोगों की जान चली गई। भीषण हादसा मंगलवार सुबह में हुआ। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद डीएम का स्टाफ मौके से फरार हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक, डीएम भी एक बाइक पर बैठकर मौके से रवाना हो गए। हालांकि, इस मामले में मधेपुरा डीपीआरओ कुंदन सिंह ने बताया कि डीएम हमारे मुख्यालय में हैं। जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसमें नहीं थे।
मधेपुरा के DPRO कुंदन सिंह ने क्या कहा
हालांकि, मधेपुरा के डीपीआरओ कुंदन सिंह ने बताया कि डीएम की गाड़ी से हादसा हुआ है। हमें जो सूचना मिली है उसके मुताबिक, गाड़ी में कुछ तकनीकी समस्या थी। उसे रिपेयर में जाना था। अब ये हादसा जाने के दौरान हुआ या आने के दौरान ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। इसी दौरान डीपीआरओ ने कहा कि जिलाधिकारी मुख्यालय में हैं। उस गाड़ी में नहीं थे। इस मामले में जब पूरी जांच हो जाएगी तो पूरी सूचना दी जाएगी।
डीएम की गाड़ी में थी तकनीकी खामी- DPRO
मधुबनी में डीएम की गाड़ी से हादसे को लेकर हंगामा लगातार जारी है। पुलिस के मुताबिक, मधेपुरा के डीएम की गाड़ी मंगलवार को दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान एनएच 57 पर फूलपरास इलाके के पूरवारी टोला पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फुलपरास के थाना प्रभारी ललन प्रसाद ने दो लोगों के मौत और दो लोगों के घायल होने की बात बताई है, हालांकि, स्थानीय लोग तीन लोगों की मौत और एक के घायल होने का दावा किया है।
चश्मदीद बोले- हादसे के बाद बाइक से गए डीएम
थाना प्रभारी ने भी बताया कि घटना के दौरान गाड़ी पर डीएम सवार नहीं थे। इस बीच, घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाए जाने की मांग कर रहे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में डीएम मधेपुरा का नेम प्लेट लगा हुआ है। वहीं हादसे के बाद चश्मदीदों ने बताया कि डीएम गाड़ी में ही थे और एक्सीडेंट के बाद एक बाइक आई, जिससे वो मौके से निकल गए।
Post a Comment