इंडिगो एयरलाइंस में NRI युवती से छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इंदौर | इंडिगो एयरलाइंस में एनआरआई युवती से फ्लाइट में छेड़छाड़. एरोड्रम पुलिस ने मामला दर्ज किया. एडिशनल डीसीपी क्राइम, राजेश दंडोतिया ने बताया कि, महिला पैसेंजर इंडिगो फ्लाइट से आ रही थी. वो अमेरिका में फ्लाइंग ट्रेनिंग ले रही थी. वो अमेरिका से उदयपुर, फिर उदयपुर से इंदौर आ रही थी. उसके द्वारा थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है. उसने शिकायत में बताया है कि जब वो सीट पर बैठी हुई थी तब उसके पीछे बैठे पैसेंजर द्वारा उसको टच किया गया. उसकी शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

अभी फिलहाल इंडिगो एयरलाइन से जानकारी ली जा रही है कि उस सीट पर कौन व्यक्ति बैठा था. उसके आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि महिला के मुताबिक, उसने फ्लाइट के क्रू मेंबर को इस घटना की जानकारी दी थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post