भोपाल | मध्य प्रदेश पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मजेदार वीडियो अपलोड किया है. यह वीडियो ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की फिल्म देवदास से प्रेरित है. इसमें माधुरी दीक्षित के फेमस डायलॉग, ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू,’ को मॉडिफाइ किया गया है. इसमें एक्टर कहती है, ‘एक ओटीपी की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू.’ एमपी पुलिस ने इस वीडियो को करवा चौथ के मद्देनजर अपलोड किया है. इसमें पुलिस ने कैप्शन दिया है, ‘सुहाग सा सुरक्षित रखें अपना OTP.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस का कहना है, ‘एक OTP की कीमत = पूरा बैंक अकाउंट.’ इसके साथ ही पुलिस ने संदेश दिया है अपना ओटीपी किसी से शेयर न करें.

दरअसल, मध्य प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश पुलिस तरह-तरह से लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस की लोगों से अपील है कि वे हर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को सावधानी के साथ करें. क्योंकि, फ्रॉड करने वाले भी अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. रोज बड़ी संख्या में लोग ठगों का शिकार होकर साइबर पुलिस में शिकायत करने जा रहे हैं.


विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे एमपी की पुलिस अलर्ट पर

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. कहीं लाखों रुपये कैश मिल रहा है, तो कई अवैध शराब का जखीरा पुलिस बरामद कर रही है. इस बीच ग्वालियर पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए थे जब ग्वालियर में एक शख्स के पास 47 लाख रुपये पुरानी करेंसी में मिले. एक शख्स बाइक से ये 47 लाख रुपये ले जा रहा था. 


Post a Comment

Previous Post Next Post