जगदलपुर | जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़े स्तर पर सट्टा खिलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के इतवारी बाजार इलाके में पुलिस ने एक घर में छापेमारी करते हुए सट्टा खाईवाल दंतेश्वर राव उर्फ दंती को गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 38 लाख रुपए सट्टा पट्टी सहित एक दर्जन मोबाइल फोन जब्त किए। सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी वर्ल्ड कप आईपीएल सहित अन्य क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में इतने पैसे किसी सट्टा खाईवाल के कब्जे से जब्त किए गए हो फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई।
Post a Comment