इंदौर। वायरल वायरल बुखार की चपेट में हमारा शहर तेजी से आ रहा है। लगभग हर घर में कोई न कोई सदस्य इससे पीड़ित है। शासकीय सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है। इस बार के वायरल बुखार में डेंगू नहीं होने पर भी ब्लड सेल की प्लेटलेट कम हो रही है। इससे मरीजों को स्वस्थ होने में भी समय लग रहा है। सामान्य वायरल में मरीज चार-पांच दिनों में स्वस्थ हो जाता है, लेकिन वर्तमान में कई मरीजों को स्वस्थ होने में 15 दिन का समय लग रहा है।

एमवाय अस्पताल ओपीडी में जहां सामान्य दिनों में करीब 2200 मरीज आते थे, वहीं इनकी संख्या बढ़कर अब चार हजार से अधिक हो गई है। विशेषज्ञों ने बताया कि अभी वायरल तेजी से फैल रहा है। इस वायरल में मरीजों की ब्लड सेल की प्लेटलेट भी कम हो रही है। साथ ही व्हाइट ब्लड सेल भी कम हो रही है।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post