इंदौर। अंडमान-निकोबार से इंदौर घूमने आई एक महिला के आभूषण बैग से चोरी हो गए। महिला ने अपने फेसबुक फ्रेंड से पूछा तो वह मुकर गया। बाद में पीड़िता ने अंडमान-निकोबार से ही ई एफआईआर दर्ज करा दी। इस मामले में तुकोगंज टीम ने आरोपी से पूछताछ की। उसने चोरी करना कबूल किया। मामले में पीड़िता ने इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया है।
तुकोगंज टीआई
जितेन्द्र यादव के मुताबिक मरजीना निवासी शादीपुर अंडमान-निकोबार आइलैंड पोर्ट ने चार
दिन पहले ई-एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह 27 जुलाई 2023 को घूमने इंदौर
आई। इसके बाद वह उज्जैन गई। रात में 56 दुकान से ऑटो से एयरपोर्ट गई। रात दो बजे एयरपोर्ट
पहुंच कर बैग चेक किया तो उसमें रखे सोने के जेवर,चैन,ईयर रिंग और अन्य सामान नहीं
था। उसने समीर को कॉल कर पूछा। लेकिन उसने बैग की जानकारी होने से इनकार कर दिया।
मरजीना ने बताया कि उसे शंका
थी कि जब वह 56 दुकान पर गई थी तब बैग ऑटो में था। इसी समीर ने बैग से जेवर चुराए।
मामले में पुलिस ने समीर से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल की। आरोपी से पुलिस ने
जेवर जब्त किए हैं। वही मामले में महिला को सूचना कर दी है।
Post a Comment