मुंबई | मुंबई पुलिस ने 58 वर्ष की एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने भाइयों के साथ मिलकर करीब 100 करोड़ रुपये की एक ऐसी जमीन बेच दी जिसमें उसके चचेरे भाइयों का भी बराबर का हिस्सा था. उसे मैसूर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. महिला की पहचान आबिदा जफर स्माइली के तौर पर हुई है. उसे मुंबई पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग ने गिरफ्तार किया है.
करीब दो एकड़ की जिस जमीन को उसने बेचा है वह मुंबई सेंट्रल की प्राइम लोकेशन परेल में स्थित है. इसमें उसके चचेरे भाई-बहनों का बराबर का हिस्सा था, लेकिन उन्हें सूचित किए बगैर उसने जमीन को डेवलपर को बेच दिया है. महिला कर्नाटक के ही मैसूर की मूल निवासी है. पिछले हफ्ते उसकी गिरफ्तारी के बाद 47वीं मेट्रोपोलिटन न्यायालय में पेश कर उसे हिरासत में लिया गया है जहां उससे लगातार पूछताछ हो रही है.
स्माइली के चचेरे भाई अयाज कपाड़िया ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. जिस जमीन को महिला ने बेचा है वह अयाज कपाड़िया के दिवंगत पिता जफर कपाड़िया और उनके भाई लतीफ कपाड़िया के नाम पर संयुक्त रूप से पंजीकृत है. गिरफ्तार की गई महिला लतीफ की बहन है. जमीन पर तीन सीटीएस नंबर है. ये सेंट्रल मुंबई के पास के लोअर परेल के डेलाई रोड पर स्थित है जो देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में बिजनेस हब के तौर पर जाना जाता है.
Post a Comment