धार। धार के बगड़ी के पास बाछनपुर में डूबने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। जानकारी के अनुसार बगड़ी के समीप गांव बाछनपुर के दो किशोर बुधवार दोपहर में साढ़े 12 बजे के लगभग घर से निकले थे, नहाते समय दोनों बच्चों की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।
दोपहर को ग्रामीणों ने रोड पर बाइक देखी, वहीं, जब पानी से भरी तलाई के पास जाकर देखा तो दो बच्चों के कपड़े वहां पड़े थे, यह देखकर ग्रामीणों ने अन्य लोगों को सूचना दी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तलाई में दोनों बच्चों की तलाश शुरू की गई। वहीं, तलाई में पानी अधिक होने के कारण ग्रामीणों के प्रयास नाकाफी साबित हुए, जिसके बाद जेसीबी द्वारा पानी से भरी तलाई के एक सिरे से फोड़कर पानी कम किया गया, पानी कम होने के बाद रेस्क्यू टीम के द्वारा दोनों लड़कों के शवों को बाहर निकल गया। दोनों ही मृत लड़कों की उम्र 16 और 15 वर्ष थी। दोनों किशोर बाछनपुर स्कूल में कक्षा नवमीं व दसवीं के छात्र थे। बच्चों की मौत की सूचना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्र में भी मातम छा गया वहीं, मौके पर परिजन बिलखते रहे। पूरे मामले को लेकर नालछा थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment