इंदौर। इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने मोबाइल लूटने वाली नाबालिगों की गैंग को पकड़ा है। आरोपियों ने कई वारदातों का खुलासा भी किया है। अफसर इस मामले में दोपहर में खुलासा करेगें। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक बाइक सवार तीन बदमाशों ने आईटी पार्क के सामने कमलेश दांगी का मोबाइल लूट लिया था।
पुलिस ने पार्क
के यहां के कैमरे खंगाले तो गाड़ी नंबर और हूलिये के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी पालदा इलाके के नाबालिग लड़के हैं। जो खर्चे के
लिये मोबाइल लूट करते हैं। आरोपियों के पास से अब तक करीब चार मोबाइल लूट की जानकारी
मिली है। जो उन्होंने भंवरकुआ के साथ ही नजदीक के थानों से लुटे हैं। पुलिस ने इस मामले
में अभी दो नाबालिगों को पकड़ा है। तीसरे नाबालिग की तलाश की जा रही है।
नाबालिग के साथ लूट करने वाले पकड़ाए
सदर बाजार पुलिस ने भी 16 साल के नाबालिग से लूट करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल जब्त किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक 16 साल के हिमांशु प्रजापत के साथ लूट की वारदात हुई। इस मामले में पुलिस ने संजय सकवाल निवासी नंद बाग और उसके साथ कालू निवासी गाडरा खेड़ी को पकड़ा है। आरोपियों ने प्रथम बटालियन के यहां पैदल जाते समय हिमांशु से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
Post a Comment