लेखक। कश्मीर में अनंतनाग जिले के गडूल कोकेरनाग इलाके में पिछले 3 दिनों में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में आर्मी और पुलिस के 3 अफसर शहीद हो गए। एक अन्य जवान लापता है। दरअसल, अनंतनाग जिले के गाडोल में 3 से 4 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना और पुलिस ने मंगलवार शाम संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था।
13 सितंबर यानी
बुधवार सुबह जब दोबारा तलाश शुरू की गई, तो आतंकियों ने घने जंगल में घात लगाकर घेराबंदी
की और हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। इसके चलते 19 राष्ट्रीय राइफल्स के
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी
हुमायूं भट शहीद हो गए।
गुरुवार यानी
14 सितंबर को भी एनकाउंटर चल रहा है। बड़े पैमाने पर गोलीबारी के बाद धमाके हो रहे
हैं।
मनप्रीत मोहाली के और मेजर आशीष
पानीपत और भट कश्मीर के बडगाम के रहने वाले थे। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित रेजिस्टेंट
फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
Post a Comment