कटनी। कटनी जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला। कुठला थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर गया और बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सुभाष चंद्र विश्वास और उनकी पत्नी रूपाली विश्वास को अपने रिश्तेदार को नागपुर जाने वाली बस तक छोड़ने बस स्टैंड तक आये हुए थे, तभी लौटते समय यूपी का एक ट्रक उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल भागा। घटना के बाद बस स्टैंड पुलिस द्वारा दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना को अंजाम
देने के बाद ट्रक चालक गाड़ी खड़ी करके भाग गया था, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाश
करते हुए उसे थाना परिसर में खड़ा कराया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी
है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक डॉ. सुभाष चंद्र विश्वास अपनी पत्नी और दो बच्चों के
साथ ग्राम चरगवां में रहते थे, बीती रात सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक
को पकड़ लिया लेकिन चालक मौके से भाग निकला।
Post a Comment