श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी भर्ती मॉड्यूल का खुलासा हुआ। सेना और पुलिस ने रविवार शाम क्रीरी इलाके के मुखबिर से मिली जानकारी पर कार्रवाई की।
सेना की 52
RR और पुलिस की जॉइंट टीमों ने चाय के टपरे में मोबाइल चेक प्वाइंट बनाया। जिसके बाद
संदिग्ध घूम रहे तीन लोगों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से चीनी ग्रेनेड समेत तीन ग्रेनेड
और एके-47 के 30 राउंड बरामद किए गए।
गिरफ्तार लोगों
की पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन और इशरत रसूल के रूप में हुई है। तीनों ने लश्कर-ए-तैयबा
का ओवरग्राउंड वर्कर होने की बात कबूली है।
4 लोगों को
आतंकी ट्रेनिंग के लिए तैयार किया था
सेना और पुलिस
ने क्रीरी पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पूछताछ पर तीनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने क्रीरी के चार लड़कों को आतंकी ट्रेनिंग
के लिए चुना था। वे इन्हें आने वाले समय में आतंकवादी संगठन में शामिल करने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक
क्रीरी में भर्ती मॉड्यूल के मास्टरमाइंड थे। इतना ही नहीं वे एक्टिव आतंकवादियों उमर
लोन और विदेशी आतंकी उस्मान के संपर्क में भी थे।
सेना बारामूला में IED डिफ्यूज किया
सोमवार सुबह भी सेना ने श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे पर हांजीवेरा पट्टन में एक IED का पता लगाया। जिसे डिफ्यूज करने के लिए हाईवे का ट्रैफिक ब्लॉक किया गया। पुलिस और सेना के मुताबिक पुलिस के बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं और इसे सुरक्षित ढंग से नष्ट किया गया।
Post a Comment