इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने पुलिस कमिश्नर बनकर इंदौर के थाना प्रभारियों को कॉल करने वाले युवक को पकड़ा है। आरोपी भोपाल का रहने वाला है। उसके पिता बीजेपी के नेता हैं। उसने मजाक में सिस्टम को चेक करने के लिये इस तरह की हरकत की थी।

क्राइम ब्रांच ने भोपाल से ओम सोनी को हिरासत में लिया है। ओम सोनी ने रविवार को चदंन नगर टीआई मनोज मिश्रा को कॉल किया ओर थाने आने की बात कही। कमिश्नर के आदेश को सीरियस लेकर वह थाने पहुंच गए। यहां स्टाफ को भी बुला लिया। लेकिन कमिश्नर नहीं पहुंचे। यह बात टीआई ने अफसरों को बताई। इसी बीच पता चला कि अन्य टीआई को भी कॉल हुआ है। जिस पर नंबर चेक किया तो वह भोपाल का निकला। जिसमें क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़कर इंदौर ले आई।

Post a Comment

Previous Post Next Post