इंदौर। इंदौर में ओएलएक्स पर एड देखकर लाखों रुपये कीमत की बाइक ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी देवास से इंदौर आया और बाइक की ट्रायल लेने का कहा। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की है।
मामला 28 अगस्त
का है। एसीपी देवेन्द्र धुर्वे के मुताबिक जूनी इंदौर पुलिस ने शादाब शाह के खिलाफ
अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। कागदीपुरा में रहने वाले अहमद नईम ने ओएलएक्स
पर अपनी करीब 3 लाख रुपए कीमत की बाइक बेचने के लिये एड दिया। इसे देखने के लिए देवास
से शादाब खान ने संपर्क किया। शादाब समय लेकर अहमद नईम से जूनी इंदौर इलाके में मिलने
पहुंचा।
यहां बाइक की ट्रायल लेने की
बात की। इस दौरान नईम ने जब उसे चाबी दी। बाइक स्टार्ट कर शादाब कुछ दूरी तक गया और
तेजी से बाइक भगा ली। पीड़ित को लगा कि शादाब कुछ देर में वापस आ जाएगा। लेकिन वह नहीं
आया। उसे मोबाइल पर कॉल किया तो वह बंद मिला। पीड़ित ने मामले में गुरुवार रात शिकायत
की। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर शादाब की तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment