भोपाल। भोपाल में युवक-युवती के शव एक ही दुपट्टे के फंदे पर लटकते मिले। दोनों नरसिंहपुर के रहने वाले थे। युवती के हाथ में मेहंदी और मांग में सिंदूर लगा था। पुलिस शुरुआती जांच में मान रही है कि शादी के बाद दोनों ने सुसाइड कर लिया।
घटना एमपी नगर
थाना क्षेत्र के मोती नगर की है। जहां शुक्रवार की रात दोनों के शव पेड़ पर फंदे पर
मिले। मैदा मिल इलाके में रहने वाले जुबेर कुरैशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को युवती के पर्स से आधार कार्ड और मार्कशीट मिली।
ASI केपी सिंह
ने बताया कि युवती की पहचान धर्मवती लोधी (21) पिता पूरन सिंह लोधी और युवक की पहचान
देवेंद्र लोधी (20) पिता नारायण सिंह लोधी के रूप में हुई है। दोनों पिपरिया गांव
(नरसिंहपुर) के रहने वाले थे। आपस में रिश्तेदार हैं।
युवती के परिजनों
ने पुलिस को बताया कि 13 सितंबर की रात 12 बजे के बाद वह बिना बताए घर से निकली थी।
तभी से युवती लापता थी। इसके बाद से ही दोनों के मोबाइल नंबर बंद थे।
दोनों के मोबाइल नहीं मिले
ASI ने बताया कि दोनों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि शादी के बाद सामाजिक बहिष्कार के डर के कारण दोनों ने एक साथ सुसाइड कर लिया। घटनास्थल पर सर्च की गई। दोनों के मोबाइल नहीं मिले हैं। घटनास्थल से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन महज एक किलोमीटर दूर है। दोनों स्टेशन से ट्रैक के रास्ते मोती नगर तक आए और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
इंदौर में नौकरी
करता था युवक
अब तक की जांच में यह साफ हुआ
कि धर्मवती 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी। देवेंद्र पिछले तीन महीने से इंदौर में
रहकर गार्ड की नौकरी कर रहा था। एक ही गांव के होने के कारण दोनों की वहीं दोस्ती हुई
थी।
Post a Comment