नई दिल्ली। दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हो गई है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश के खोड़ा से पकड़ लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मयूर विहार पुलिस थाने को बुधवार को एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के संबंध में लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल से सूचना मिली थी। फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उन्ही के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने 12 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान 19 साल के इबरान के रूप में हुई है, जिसे यूपी के खोड़ा से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी दर्जी की दुकान चलाता है।

कपड़े देने के बहाने बुलाया

रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित बच्ची ने बताया कि 27 सितंबर को वह स्कूल से घर लौटी। जैसे ही खाना खाकर बैठी तभी उसकी मां के फोन पर टेलर के बेटे का फोन आया। जिसने बताया कि कपड़े सिल गए है, उन्हें आकर ले जाएं। मां ने पीड़िता को छोटी बेटी के साथ जाकर टेलर से कपड़े लाने को कहा। जब छोटी बहन जाने को तैयार नहीं हुई तो बच्ची अकेले घर से निकल गई। वह टेलर के घर पहुंची जहां एक कमरे में आरोपी और उसका पिता बैठा हुआ था। बच्ची को देखकर आरोपी की नीयत खराब हो गई। उसने उससे कहा की कपड़े दूसरे कमरे में हैं। वह उसे उस दूसरे कमरे में लेकर गया और वहां उससे रेप किया।

जान बचाकर भागी

आरोपी के चंगुल से किसी तरह भागकर बच्ची अपने घर पहुंची। उसने माता-पिता को रोते हुए सारी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले से उसपर गलत नजर रखता था। कई बार उसने उसे अश्लील वीडियो दिखाई थी। मगर डर की वजह से उसने कभी यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई।

Post a Comment

Previous Post Next Post