मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर तेज रफ्तार SUV और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि SUV के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया।
एक पुलिस अधिकारी
ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बरखेड़ा गांव के पास राष्ट्रीय
राजमार्ग-30 पर देर रात करीब एक बजे हुई। बिछिया पुलिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह
धुर्वे ने कहा, "एक एसयूवी एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जो लोहे की छड़ें लेकर
विपरीत दिशा से आ रहा था।"
एसयूवी में छह लोग सवार थे, जिनमें
से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं
और एसयूवी चालक शामिल हैं। घायलों का इलाज मंडला के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
टक्कर लगने से ट्रक भी पलट गया। उन्होंने बताया कि इसका चालक मौके से भाग गया और उसका
पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Post a Comment