इंदौर। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में इंदौर को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गुरुवार को ‘इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर स्काइस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय सम्मानित किया गया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिन्टो हाल) भोपाल आयोजित प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ने मेयर पुष्यमित्र भार्गव तथा निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह को प्रमाण पत्र एव पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इन उल्लेखनीय सेवाओं के लिए मिला डेढ़ करोड़ का पुरस्कार

इंदौर को प्रथम पुरस्कार के रूप में डेढ़ करोड़ रु. व प्रमाण पत्र दिया गया। इसमें सीएनजी आधारित परिवहन सेवा उपलब्ध कराना, 11 लाख टन कचरे का निपटान करना, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए सौर आधारित स्टेशन, बायो गैस प्लांट आदि सेवाएं शामिल हैं। इस अवसर पर मेयर एवं निगम कमिश्नर ने शहरवासियों के साथ ही निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। इस मौके पर एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, अश्विनी शुक्ला, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया,अभिषेक बबलू शर्मा, जीतू यादव, राकेश जैन और निगम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post