सतना। सतना में सिटी कोतवाली के सामने बीच सड़क पर सोमवार को एक युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की। युवती उसके बचाव में चिल्लाती रही लेकिन लोग युवक पर चप्पलें बरसाते रहे। ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ा और गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई करने वालों में एक महिला भी शामिल थी। उन्होंने बीच सड़क पर युवक के बाल पकड़ कर उसे खींचा, झुकाया और फिर थप्पड़- मुक्के, जूते-चप्पल बरसाने लगे। इस दौरान एक युवती बार-बार बीच बचाव करने की कोशिश में चीखती-चिल्लाती और पिट रहे युवक को अपनी तरफ खींचती रही।
मझगवां निवासी शिव मूरत नाम के युवक का 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को लड़की घर से स्कूल के लिए निकली और फिर लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की और इस बारे में शिव मूरत से भी सवाल जवाब किए लेकिन उसने अनभिज्ञता जाहिर कर दी। बाद में शिव मूरत भी मझगवां से गायब हो गया। इस बीच सोमवार को लड़की के परिजन उसकी तलाश करते हुए सतना आ पहुंचे। उन्हें सिविल लाइन के पास शिव मूरत और लड़की नजर आ गए। परिजन उन्हें पकड़ने के लिए पीछे लग गए तो प्रेमी जोड़ा उनसे बचने के लिए भागने लगा।
Post a Comment