इंदौर। इंदौर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शनिवार शाम 6 बजे होगा। ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में भी बदलाव हो गया है। अब सीएम शाम 6 बजे इंदौर पहुंचेंगे। गांधी नगर डिपो से टीसीएस चौराहा तक सुपर कॉरिडोर एरिया में यह ट्रेन अगले छह महीने तक दौड़ती रहेगी। यह ट्रेन एलिवेटेड पर रहेगी इसलिए सामान्य यातायात पूर्ववत चलता रहेगा। कार्यक्रम गांधी नगर डिपो पर शाम 6 बजे होगा। वे ट्रेन की सवारी भी करेंगे। कुल तीन कोच आए हैं, जिनमें बीच वाला सामान्य कोच है, बाकी दोनों तरफ इंजिन वाले कोच हैं। ट्रेन टीसीएस तक जाएगी और वापस लौट आएगी।

ट्रायल रन के लिए मेट्रो डिपो और ट्रेन पर फूलों की काफी सजावट की गई है। मुख्यमंत्री इस ट्रायल रन के कार्यक्रम के बाद अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मेट्रो के इस ट्रायल रन देखने के लिए लोगों से अपील की गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मेट्रो ट्रायल रन को देखें।

गांधी नगर डिपो से टीसीएस चौराहा तक 5.9 किमी के रूट पर मेट्रो का ट्रायल रन होगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह इसे हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि शहरवासियों को सफर करने के लिए अभी कम से कम छह महीने और इंतजार करना पड़ेगा।

चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ट्रायल रन कराने के लिए छह महीने से दिन-रात काम किया जा रहा है। हालांकि बावजूद इसके पांच में से तीन स्टेशनों का काम अभी भी अधूरा है, जिन्हें पूरा होने में छह महीने तक का समय लग सकता है। जिस 5.9 किमी के हिस्से में ट्रायल रन हो रहा है, वहां अभी यात्री मिलना भी मुश्किल है। इसलिए कोशिश है कि पहले चरण में गांधी नगर से रोबोट चौराहा तक 17.5 किमी का काम पूरा कर लिया जाए। मेट्रो की अतिरिक्त प्रबंध संचालक हर्षिका सिंह के अनुसार, कनाड़िया से आगे के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही वहां भी काम शुरू होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post